0 comments
परिचय

मूल नाम : रमेश शर्मा

जन्म : 28 अगस्त, 1946, किराड़ी, दिल्ली

भाषा : हिंदी

विधाएँ : कविता, बाल-साहित्य, शोध एवं आलोचना

मुख्य कृतियाँ

कविता संग्रह : गेहूँ घर आया है, खुली आँखों में आकाश, रास्ते के बीच, छोटा-सा हस्तक्षेप, हल्दी-चावल और अन्य कविताएँ, बाँचो लिखी इबारत, वह भी आदमी तो होता है, फूल तब भी खिला होता

काव्य नाटक : खण्ड-खण्ड अग्नि

आलोचना : नए कवियों के काव्य-शिल्प सिद्धांत, संवाद भी विवाद भी, कविता के बीच से, साक्षात त्रिलोचन

बाल साहित्य : 101 बाल कविताएँ, समझदार हाथी : समझदार चींटी (136  कविताएँ), हँसे जानवर हो हो हो, कबूतरों की रेल, बोलती डिबिया, देशभक्त डाकू, बादलों के दरवाजे, शेर की पीठ पर, ओह पापा, गोपाल भांड के किस्से, त से तेनालीराम, ब से बीरबल, बल्लूहाथी का बालघर (बाल-नाटक)

संपादन : निषेध के बाद, हिन्दी कहानी का समकालीन परिवेश, बालकृष्ण भट्ट, प्रतापनारायण मिश्र, आंसांबल, दिशाबोध, दूसरा दिविक

सम्मान

गिरिजाकुमार माथुर स्मृति पुरस्कार, सोवियत लैंड नेहरू पुरस्कार, दिल्ली हिंदी अकादमी का साहित्यिक कृति पुरस्कार, साहित्यकार सम्मान बाल तथा साहित्य पुरस्कार,  एन.सी.ई.आर.टी. का राष्ट्रीय बाल साहित्य पुरस्कार, बालकनजी बारी इंटरनेशनल का राष्ट्रीय नेहरू बाल साहित्य अवार्ड, इंडो-रशियन लिटरेरी क्लब, नई दिल्ली का सम्मान, अनुवाद के लिए भारतीय अनुवाद परिषद, दिल्ली का द्विवागीश पुरस्कार, श्रीमती रतन शर्मा बाल-साहित्य पुरस्कार

संपर्क : बी-295, सेक्टर-20, नोएडा-201301, उत्तर प्रदेश
फोन : 09910177099, 0120-4216586
ई-मेल : divikramesh34@gmail.com, divik_ramesh@yahoo.com
रचनाएँ
कविताएँ

  • व्यक्तिगत
  • हमारा कबूतर
  • अदृश्य होते हुए
  • आकाश से झरता लावा
  • आग और पानी
  • आवाज आग भी तो हो सकती है
  • उत्तर कबीर
  • उनका दर्द मेरी जुबान
  • एक अनन्त कथा
  • औरत
  • कुछ काम था क्या आपको
  • खुशी
  • गेहूँ घर आया है
  • चिड़िया का ब्याह
  • तू तो है न मेरे पास
  • देखिए मुझे कोई मुगालता नहीं है
  • दैत्य ने कहा
  • दांत
  • नहीं जानते कैसे
  • नहीं हैं अभी अनशन पर खुशियां
  • पंख
  • पूजना चाहता हूं किसी अवतार की तरह
  • पत्नी तो नहीं हैं न हम आपकी
  • पुन्न के काम आए हैं
  • बहुत कुछ है अभी
  • मैं कोई फ़रिश्ता तो नहीं था
  • मैंने कहा हाँ
  • मां
  • माँ के पंख नहीं होते
  • माँ गाँव में है
  • याद आई पृथ्वी
  • यादव जी!
  • वह औरत : मेरी मां
  • वह किस्सा ही क्या जो चलता नहीं रहे
  • शक्ति भी है अकेला आदमी
  • शमशेर की कविता
  • शर्म आती है कि. . . .
  • संबंध
  • सम्पूर्ण यात्रा
  • सुरताल
  • सलमा चाची
  • हैरान थी हिन्दी

नाटक

  • खंड-खंड अग्नि

संस्मरण

  • कवि बच्चन जब मेरे घर से मिलने आए

यात्रावृत्त

  • खोलो राज वरना पिटो बंधु : छुनछन की रुनझुन

बाल साहित्य

  • आँखें मूँदो नानी
  • किस्सा चाचा तरकीबूराम का
  • देशभक्त डाकू
  • धूर्त साधु और किसान
  • बल्लू हाथी का बालघर
  • मुसीबत की हार
About the Author

Related Posts

परिचय के लिए प्रतीक्षा करें। रचनाएँ विमर्श 1857, राष्ट्रवाद और नवजागरण : मिथक और यथार्थ का...

परिचय मूल नाम : अखबर हुसेन रिजवी जन्म : 16 नवंबर 1846, इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश) निधन : 9 सितंबर...

परिचय जन्म : 6 जून 1960, सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश) भाषा : हिंदी विधाएँ : कहानी, उपन्यास, संस्मरण,...