परिचय
मूल नाम : धीरेन्द्र वर्मा जन्म : 17 मई, 1897 भाषा : हिंदी विधाएँ : कविता, लेख जीवनी
धीरेन्द्र वर्मा (17 मई, 1897-23 अप्रैल, 1973) हिन्दी और ब्रजभाषा के प्रसिद्ध कवि और लेखक थे। जो कार्य हिन्दी समीक्षा के क्षेत्र में आचार्य रामचन्द्र शुक्ल ने किया, वही कार्य हिन्दी शोध के क्षेत्र में डॉ. धीरेन्द्र वर्मा ने किया था। महत्वपूर्ण प्रकाशन- ‘ब्रजभाषा व्याकरण’ , ‘अष्टछाप’ ‘सूरसागर-सार’, ‘मेरी कालिज डायरी’ , ‘मध्यदेश’ ,’ब्रजभाषा’ ‘हिन्दी साहित्य कोश’, ‘हिन्दी साहित्य’ , ‘कम्पनी के पत्र’, ‘ग्रामीण हिन्दी’ , ‘हिन्दी राष्ट्र’, ‘विचार धारा’ , यूरोप के पत्र’। |