नवलेखन पुरस्कार

नवलेखन पुरस्कार

भारत में वैसे तो साहित्य से जुड़े हुए कुशल साहित्यकारों को कई ‘ प्रादेशिक ’ और ‘राष्ट्रीय पुरस्कार ’ प्रदान करने की प्रथा चली आ रही है | एक तरफ जहाँ भारतीय साहित्य को ध्यान में रखते हुए विभिन्न भारतीय  भाषाओं से जुड़े साहित्यकारों को उपरोक्त पुरुस्कारों से सम्मानित किया जाता है,वहीं एक समय यह देखा गया कि युवा-लेखकों की संख्या बहुत ही निम्न थी | इस सोच को बल देने के उद्देश्य से ‘नवलेखन पुरुस्कार’की शुरुआत की गयी |

निम्नलिखित साहित्यकारों को उनके द्वारा लिखी गयी पुस्तकों के लिए ‘नवलेखन पुरुस्कार’ से सम्मानित किया गया है |

  • वर्ष २००५ – ‘कुणाल सिंह’ द्च्वारा लिखित “ सनातन बाबु का दांपत्य ”
  • वर्ष २००६ – ‘शशि भूषण द्विवेदी’ द्वारा लिखित  “ ब्रम्ह-हत्या और अन्य कहानियाँ ”
  • वर्ष २००६ – ‘राजुला शाह’ द्वारा लिखित “ परछाईं की खिड़की ”
  • वर्ष २००६ – ‘अमित कालिया’ द्वारा लिखित “होने ना होने से परे”
  • वर्ष २००६ – ‘सौमित्र सक्सेना’ द्वारा लिखित “ मित्र”
  • वर्ष २००६ – ‘चन्दन पाण्डेय’ द्वारा लिखित “भूलना”
  • वर्ष २००७ – ‘आर.रविकांत’ द्वारा लिखित “यात्रा”
  • वर्ष २००७ – ‘उमाशंकर चौधरी’ द्वारा लिखित “कहते हैं तब शहंशाह सो रहे”
  • वर्ष २००७ – ‘विमलचंद्र पाण्डेय’ द्वारा लिखित “डर”
  • वर्ष २००८ –  कोई पुरुस्कार नहीं
  • वर्ष २००९ – ‘पंकज सुबीर’ द्वारा लिखित “यह वह शहर तो नहीं”
  • वर्ष २००९ – ‘कुणाल सिंह’ द्वारा लिखित “आदिग्राम उपख्यान”
  • वर्ष २०१० – ‘बिमलेश तिवारी’ द्वारा लिखित “अधूरे अंत की शुरुआत”
  • वर्ष २०१० – ‘राजीव कुमार’ द्वारा लिखित “तेज़ाब”
  • वर्ष २०११ – ‘प्रदीप जिलवाने’ द्वारा लिखित “जहाँ भी हो ज़रा सी संभावना”
  • वर्ष २०१२ – ‘योगिता यादव’ द्वारा लिखित “ क्लीन चिट”
  • वर्ष २०१२ – ‘अनुरभ सौरव’ द्वारा लिखित “ दिन बनने के क्रम में”
  • वर्ष २०१३ – ‘हरेप्रकाश उपाध्याय’ द्वारा लिखित “बखेडापुर”
  • वर्ष २०१४ – ‘उपासना’ द्वारा लिखित “एक ज़िन्दगी ….एक स्क्रिप्ट भर”
  • वर्ष २०१४ – ‘जितेन्द्र बिसेरिया’ द्वारा लिखित “नवे साजन घर आए”
  • वर्ष २०१४ – ‘बाबुशा कोहली’ द्वारा लिखित “प्रेम गिलहरी दिल अखरोट”
  • वर्ष २०१४ – ‘दिलीप शाक्य’ द्वारा लिखित “कविता में उगी दूब”
  • वर्ष २०१५ – ‘अल्मेंदु तिवारी’ द्वारा लिखित “परित्यागता”
  • वर्ष २०१५ – ‘बलराम कवंत’ द्वारा लिखित “सारा मोरीला”
  • वर्ष २०१५ – ‘ओम नागर’ द्वारा लिखित “नीब के चीरे से”
  • वर्ष २०१५ – ‘तसनीम खान’ द्वारा लिखित “यह मेरे रहनुमा”