संपादक

yogesh dubey
राकेश दुबे

श्री राकेश दुबे

हिंदी पत्रकारिता की प्रत्येक विधा में अपनी कलम चलाने वाले राकेश दुबे का जन्म २२ दिसंबर १९६५ को उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के विश्वविख्यात नेवढ़िया बा़जार स्थित बहरी नामक गाँव में हुआ। २० वर्ष से अधिक पत्रकारिता का अनुभव रखने वाले राकेश दुबे ने अपने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत १९८५ से स्वतंत्र पत्रकार के रूप में की। पत्रकारिता की लगभग सभी विधाओं में काम कर चुके राकेश दुबे ने मुंबई से दैनिक प्रातः काल को प्रकाशित करवाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई, जहाँ उन्होंने बतौर सहायक संपादक कार्य किया।

अपने प्रारंभिक पत्रकारीय जीवन में राकेश दुबे ने स्थानीय एवं राष्ट्रीय समाचारपत्रों के अलावा शेयर बाजार के साप्ताहिक हिंदी समाचारपत्र ‘प्रॉफिट’, हिंदी पाक्षिक ‘सूरज समाचार विचार’ में काम किया। तत्पश्चात् राष्ट्रीय हिंदी दैनिक ‘जनसत्ता’ से पत्रकार, उपसंपादक व वरिष्ठ उपसंपादक के रूप में १२ वर्षों तक जुड़े रहे। देश के विभिन्न राष्ट्रीय और क्षेत्रीय समाचारपत्रों, मसलन जनसत्ता, नवभारत टाइम्स, दैनिक हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, स्वतंत्र भारत, आज तथा सामाजिक व साहित्यिक पत्रिकाओं जैसे – सरिता, मुक्ता, सप्ताहिक हिंदुस्तान समय आदि में राजनीतिक, कला-संस्कृति, समाज और जीवन के विभिन्न पहलुओं एवं संवेदनाओं पर लेख, वैचारिकी एवं विश्लेषण लिखे। सुदर्शनम और दर्शन कृपा का संपादन और जी टी.वी. के सिटी केबल नेटवर्क के लिए समाचार आधारित कार्यक्रम बनाए। आकाशवाणी के लिए फीचर का निर्माण किया। पत्रकारिता से बिलकुल विपरीत विधा विज्ञापन के क्षेत्र में भी कई महत्वपूर्ण कार्य किए। क्रिएटिव डिजाइनिंग और मीडिया बाइंग में सफलता हासिल की। वर्तमान में राष्ट्रीय हिंदी पाक्षिक संतुलन के महाराष्ट्र संस्करण के कार्यकारी संपादक हैं। वे विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक संस्थानों से सक्रिय रूप से जुड़े है। ‘परिचय भारत प्रतिष्ठान’ के संस्थापक ट्रस्टी, ‘सरयू फाऊंडेशन चेरिटेबल ट्रस्ट’ के संस्थापक, अध्यक्ष, ‘मानव धर्माचरण समिति’ के कार्याध्यक्ष भी हैं।

कारगिल युद्ध के महानायक कर्नल ललित राय के हाथों सम्मानित राकेश दुबे को श्रेष्ठ पत्रकारिता पुरस्कार प्राप्त है। इसके अलावा राज्य स्तरीय विभिन्न संस्थाओं द्वारा अनेक बार वे सम्मानित किए जा चुके हैं।